मोदी का चर्चित सूट होगा नीलाम, गंगा सÈाई में लगेगा पैसा

नई दिल्ली, 17 Èरवरी (एजेंसी)। वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशिवासियों से किया वादा भूले नहीं है। उन्होंने काशी की जनता के साथ पूरे देशवासियों से वादा किया था कि वे गंगा मइया की सेवा एक बेटे की तरह करेंगे। मोदी के इस वादे के क्रम में एक बड़ा कदम उठाया गया है। खुद मोदी ने गंगा सÈाई अभियान की रफ्तार में तेजी लाने के लिए Èंड एकत्रित करने का नायाब तरीका निकाला है। गंगा सÈाई अभियान के लिए Èंड इक_ा करने को मोदी के बहुचर्चित सूट व उनके 455 उपहारों की नीलामी शुरू होने वाली है। नीलामी कल से सूरत में तीन दिनों चल होगी। गौर करने वाली बात यह है कि नीलामी में मोदी का वोट सूट भी शामिल है जिस पर बड़ा विवाद चला था। इस विवादित सूट पर प्रधानमंत्री का नाम लिखा हुआ था और उन्होंने इसे गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर पहना था। विपक्ष के नेताओं ने सूट पर मोदी के नाम को लेकर कई विवादित बयान दिए थे। किसी ने इसकी कीमत पांच लाख तो किसी ने दस लाख बताई थी और तंज कसा था।

अब यह भी कहा जा रहा है कि विवादित सूट की नीलामी, मोदी का विपक्ष के नेताओं को जवाब है।

Leave a Comment