फ्रन्ट द्वारा जरूरतमंदो को दी स्कूल सामग्री

popular11

चित्तौडग़ढ। पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया की स्थानीय ईकाई द्वारा गुरूवार रात्री को सुभाष चौक पर आयोजित स्कूल चलो कार्यक्रम के तहत 450 बच्चों को स्कूल सामग्री प्रदान की गई। जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने

बताया कि फ्रन्ट द्वारा स्कूल चलो कार्यक्रम के तहत सर्वे, जागरूकता रैली, छात्रवृति, अभिभावक जागरूकता जैसे प्रयास किये जाते है । प्रदेश सचिव मो. आसिफ ने कहा कि अभी अभी देश में पांच करोड़ बच्चे स्कूल जाने से वंचित है जिसमें से एक करोड से ज्यादा बाल मजदूर है। उन्होनें बताया कि शिक्षा के पिछड़ेपन में दलित और मुस्लिमों की हालत और भी खराब है जिनके लिए फ्रन्ट द्वारा स्कूल चलो कार्यक्रम चलाया जाता है। 

Leave a Comment