निःशुल्क नेत्र चिकित्सा में 25 रोगियों का मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए चयन

उदयपुर। अलख नयन आई हाॅस्पीटल द्वारा निः शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर दिनांक शनिवार को रावजी का हाटा स्थित श्री हेमराज व्यायाम शाला में आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन प्रातः शुरू हुआ एवं शिविर का समापन 2.00 बजे समापन हुआ।

शिविर में डायबिटीज, हाई बीपी, कालापानी, मोतियाबिद, धुधली दृष्टि जैसी समस्याओं के रोगियो ने लाभ लिया। शिविर में 207 नेत्र समस्या के रोगियो ने लाभ लिया। 180 ने चश्में की जांच, 27 रोगियों को आॅपरेशन के लिए चयनित किया गया जिसमें 25 मोतियाबिंद, 2 नखूना रोग, (टेरिजम) के रोगी पाये गयें। शिविर में चश्में की जांच, पर्दे की जांच एवं परामर्श, मोतियाबिंद जांच व आॅपरेशन परामर्श, लेसिक लेजर परामर्श एवं दवाईया निःशुल्क दी गई।

डाॅ. एल.एस झाला ने बताया की सामाजिक सरोकारिता के तहत निः शुल्क शिविर के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को समय पर नेत्र चिकित्सा का लाभ मिले। अलख नयन भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकृत है। जिसके तहत लाभार्थियों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध है।

Leave a Comment