चिकित्सालय परिसर में हुई व्यापक सफाई

जिले में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का हुआ आगाज

डूंगरपुर, 25 सितंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशाओं के अनुरूप जनसहभागिता व नागरिकों के सक्रिय सहयोग से 2 अक्टूबर 2019 तक सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत सरकार के नगरीय विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार गुरुवार को जिले में ‘स्वच्छ भारत सप्ताह अभियानÓ का आगाज हुआ। गुरूवार सुबह स्व.हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय परिसर स्थित चिकित्सा भवन में नगरपरिषद सभापति श्रीमती सुशीला भील, आयुक्त मोहम्मद नसीम शेख, पार्षद रमेश भगोरा, मोहम्मद इस्माईल, नगरपरिषद के सफाई प्रभारी भारतेन्द्र पण्ड्या, सफाई निरीक्षक रामसिंह राजावत की मौजूदगी में अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान नगरपरिषद सभापति श्रीमती सुशीला भील ने परिषद कार्मिकों को निर्देश दिए कि ‘क्लीन इंडियाÓ आमजनता की सेहत से जुड़ा अभियान है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जावें। उन्होंने कार्मिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

अभियान शुभारंभ उपरांत संपूर्ण चिकित्सालय परिसर और आसपास के इलाके में झाडूं लगाया गया, झाडिय़ों को हटाया गया और जहां-तहां पड़े कचरे को हटाया गया। सड़कों, नालियों और शौचालयों की भी व्यापक सफाई की गई। नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक रामसिंह राजावत ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार को अभियान के तहत कलेक्ट्रेट व कोर्ट परिसर और बाहर की सफाई की जाएगी।

Leave a Comment