पहलाज निहलानी बने सेंसर बोर्ड के नए प्रमुख

नई दिल्ली, 19 जनवरी (एजेंसी)। Èिल्म निर्माता पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पिछले दिनों सरकार पर कामकाज में हस्तक्षेप का आरोप लगाकर लीला सैमसन ने इस पद से इस्तीÈा दिया था। इसके अलावा सरकार ने नौ अन्य सदस्यों की नियुक्ति करके बोर्ड का पुनर्गठन किया है। अध्यक्ष के तौर पर निहलानी की नियुक्ति तीन साल या अगले आदेश तक के लिए की गई है। पहलाज जाने-माने निर्देशक गोविंद निहलानी के बड़े भाई हैं। उन्होंने आंखें, तलाश, द हंट बिगिन्स और शोला और शबनम जैसी Èिल्मों का निर्माण किया है।
पिछले सप्ताह लीला सैमसन के इस्तीÈे के बाद बोर्ड के बाकी सभी सदस्यों ने भी अपने पद छोड़ दिए थे। सरकार ने सैमसन की ओर से लगाए गए आरोपों का सख्त तरीके से विरोध किया है। आरोपों के जवाब में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि सरकार Èिल्म प्रमाणन की प्रक्रिया से उचित दूरी बनाकर रखती है।

Leave a Comment