भारत के लिए रवाना हुए ओबामा

वाशिंगटन, 24 जनवरी (एजेंसी)। भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा एयरÈोर्स वन पर सवार होकर एंड्रयू एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। वह गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। ओबामा कल सुबह दस बजे दिल्ली पहुंचेंगे। उनके साथ अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी भारत आ रही हैं। राजधानी में मौसम साÈ न रहने पर उनका विमान जयपुर में उतरेगा। राष्ट्रपति ओबामा के भारत आने से पहले ही उनके सुरक्षा अधिकारी दिल्ली पहुंच चुके हैं। भारत पहुंचने पर उनके सुरक्षा अधिकारियों पर ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा अधिकारी की निगाहें लगी रहेंगी। इस समारोह में भाग लेने के लिए ओबामा अपनी कार बीस्ट का प्रयोग करेंगे। उनके यहां आने के बाद आगरा जाने का कार्यक्रम अब रद हो गया है। अब वह सीधे सऊदी अरब के दिवंगत बादशाह शाह अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि देने रियाद जाएंगे। व्हाइट हाउस ने इस बाबत बयान जारी कर कहा है कि ओबामा को ताजमहल के दीदार न कर सकने पर बेहद अÈसोस है।

Leave a Comment