मालवीय को ‘भारत रत्न, आडवाणी को ‘पद्म विभूषण

नई दिल्ली, 30 मार्च (एजेंसी)। आजादी की लड़ाई लडऩे वाले और महान शिक्षाविद पं मदन मोहन मालवीय को सोमवार को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक सादे समारोह के दौरान उनके परिजनों को यह सम्मान दिया।
गौरतलब है कि मालवीय के जन्मदिवस पर सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की थी। पंडित मदन मोहन मालवीय ने वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की स्थापना की थी। मालवीय जी का परिवार राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करने के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोÈेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी को यह सम्मान सौंपेगा। वहीं राष्ट्रपति मुखर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के उपप्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया है।

उनके साथ ही पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और रामभद्राचार्य को भी पद्म विभूषण से नवाजा गया है।
रजत शर्मा को पद्म भूषण: राष्ट्रपति द्वारा देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्म भूषण जिन लोगों को दिया गया उनमें वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा प्रमुख रुप से शामिल है। उनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार हरीश साल्वे, गुरु सतपाल (खेल), स्वप्न दास गुप्ता को भी पद्म भूषण दिया गया है।

Leave a Comment