भामाशाह योजना क्रियान्वयन पर कार्यशाला आज

राजसमंद। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के प्रभावी वितरण योजना (भामाशाह) का क्रियान्वयन किए जाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर कैलाश चन्द वर्मा की अध्यक्षता में 26 जून को प्रात: 11 बजे जिला परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में होगा।

 अतिरिक्त जिला कलक्टर गोविन्द सिंह राणावत ने बताया कि राज्य के निवासियों की पहचान तथा नकद लाभ एवं गैर नकद सेवाओं के वितरण के लिए राज्य में विद्यमान तकनीकी, इलेक्ट्रोनिक ढांचे का विस्तार कर राज्य के प्रत्येक परिवार को राजस्थान पहचान तथा बहुद्शीय कार्ड जारी कर सभी राज्य स्तरीय योजनाओं एवं भारत सरकार अथवा राज्य की एजेन्सी के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के लाभ को सही लाभार्थी को प्रदान करना एवं जहंा लाभ मौद्रिक रूप से देय है वहंा उसे सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में उपलब्ध कराकर शासन एवं वितरण प्रणाली में सुधार लाना यही भामाशाह योजना की परिकल्पना है।

Leave a Comment