अलख नयन मन्दिर में बसन्तोत्सव पर भावमय सत्संग

उदयपुर। अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 फरवरी 2017 को बसन्त पंचमी के पर्व पर अलख ज्योति ज्ञानोत्सव सत्संग का आयोजन महात्मा भूरी बाई ‘अलख’ की स्मृति में विज्ञान समिति, अषोक नगर में बुधवार को प्रातः 10 बजे से किया गया।

सत्संग कार्यकम में पाली से आये श्री गुरू दातार सम्संग मण्डली ने सबको आध्यात्म व भक्ति के वासन्ती रंग में सरोबार कर दिया। मण्डली ने सत्संग की शुरू करते हुए पहले गुरू वन्दना, गणेश वन्दना की। तथा कई भजन गाए जैसे आनन्द ही आनन्द बरस रयो…………, बलिहारी ऐसे सतगुरू की………., आज रो दिवस सजनी रंग रली है…………., रंगरली है मारे प्रेम रली है………, आज सखी सद्गुरू घर आए, मेरे मन आनन्द भयो री………., गुरू बिन कोन सहाय जगत में………., मैं अरज करू गुरू थाने, चरणो में राखजो माने…………, जा दिन संत मिले सोई दिन है………, आदि और उपस्थित भक्त जनो को भक्ति के आनन्द में नृत्य करने के लिये विवष कर दिया। इसके अलावा उन्होने कबीर दास जी, मीरा बाई, आदि के कई भजन गाए। कार्यक्रम में क्या बालक एवं क्या वृद्ध, क्या पुरूश एवं क्या महिलाएं सभी भाव विभोर होकर झूम उठे।

कार्यक्रम में अलख आश्रम के मेडिकल डायरेक्टर डा. एल.एस झाला ने सभी का स्वागत किया। अलख नयन मन्दिर के सदस्य तथा शहर के गणमान्य नागरिको सहित करीब 500 व्यक्तियो ने भाग लिया। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment