गुजरात के गांधीनगर में आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, हमले की साजिश का हुआ खुलासा

गांधीनगर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran)। गुजरात एटीएस (Anti-Terrorist Squad) ने राज्य की राजधानी गांधीनगर के अडालज क्षेत्र से आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये तीनों आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों में हमले (Terror Attacks) की साजिश रच रहे थे।

ISIS suspects India

एटीएस को कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियों को लेकर खुफिया सूचना (Intelligence Input) मिली थी। इस आधार पर टीम ने इनकी हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी और कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गुजरात एटीएस इस मामले पर आज दोपहर 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी साझा करेगी।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपितों ने देश के कई हिस्सों में हमलों की योजना तैयार की थी और हथियारों के आदान-प्रदान (Arms Exchange) के लिए गुजरात पहुंचे थे। एटीएस अब यह जांच कर रही है कि ये संदिग्ध आतंकी देश के किन-किन स्थानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। मामले की गहन जांच जारी है।