मोदी के 10 लाख के सूट पर राहुल ने उठाये सवाल, कहा-

नई दिल्ली, 28 जनवरी (एजेंसी)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके चर्चित सूट को लेकर हमला बोला है। राहुल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी ने ब्लैक मनी वापस लाकर लोगों के अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा तो पूरा नहीं किया है, लेकिन वह 10 लाख का सूट पहनकर जरूर घूम रहे हैं। मोदी ने ओबामा दौरे के दौरान अपना नाम ‘नरेंद्र दामोदरदास मोदीÓ लिखा यह सूट पहना था, जिस पर उनकी काÈी आलोचना हुई थी।
राहुल गांधी गुरुवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में राहुल ने हालांकि आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला, लेकिन उनके निशाने पर ज्यादातर बीजेपी और मोदी ही रहे।
राहुल ने कहा, ‘मोदी जी ने चुनाव में हर नागरिक के अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था। क्या आपके अकाउंट में यह रकम आई? नहीं आपके अकाउंट में वह 15 लाख रुपये तो नहीं आए, लेकिन मोदी जी 10 लाख रुपये का सूट जरूर पहन रहे हैं।Ó
राहुल ने अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील को लेकर भी सवाल उठाया।Ó उन्होंने कहा, ‘मैं आपका बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने क्या किया है। जब अमेरिकी कंपनियों द्वारा भारत में लगाए गए न्यूक्लियर पावर प्लांट में कुछ गड़बड़ होगी, तो अमेरिकी कंपनियों को मुआवजा नहीं देना होगा। भारत सरकार मुआवजा देगी।Ó राहुल ने कहा, ‘आज हिंदुस्तान आगे नहीं बढ़ रहा है, किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है, लेकन उद्योगपतियों को काम मिल रहा है।Ó
राहुल ने भाषण में आप को भी निशाने पर लिया। उन्होंने आप और बीजेपी की बीच मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘आप का बस एक अजेंडा है, कांग्रेस सत्ता में न आए। लेकिन कांग्रेस कमजोर नहीं होने वाली है।Ó
उन्होंने कहा चुनाव से पहले दंगे कराए जाते हैं। त्रिलोकपुरी में आप और बीजेपी के विधायक नजर नहीं आए, लेकिन वहां कांग्रेस मौजूद थी। राहुल ने केजरीवाल के धरना प्रदर्शनों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘यूपीए सरकार में केजरीवाल ने रेप, करप्शन को लेकर प्रदर्शन किया, लेकिन अब एनडीए की सरकार में दिल्ली में रेप के मामले 30 Èीसदी तक बढ़े हैं, लेकिन केजरीवाल ने कोई प्रदर्शन नहीं किया।Ó

Leave a Comment